ठाकुर कुमार सालवी
चित्तौड़गढ़ . राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति क्षेत्र में 33 मस्टररोल में एक जैसे श्रमिक मजदूरों की जगह फर्शी के फोटो लगाए,तीन काम बताने का मामला सामने आया है. मनरेगा में फर्जी व मस्टररोल से भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी का सिस्टम लागू किया वही लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया, मेट ऑनलाइन पोर्टल पर सभी मस्टररोल मे एक ही फोटो अपलोड करने लगे हैं. और तो और वे श्रमिको को की जगह सड़क या फर्शी का फोटो का फोटो अपलोड कर दिया. महात्मा गांधी नरेगा योजना की गत दिनों एनएमएसएस की एक रिपोर्ट मे पंचायत समिति गंगरार की 3 ग्राम पंचायत खारखंदा, सादी गंगरार के 48 मस्टररोल मे यह फर्जीवाड़ा सामने आया. सॉफ्टवेयर से जिला परिषद सीईओ को मिली यह रिपोर्ट चौंकाने वाली थी.वही बीड़ीओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी बेखबर बने हुए थे. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विकास अधिकारी खूबचंद खटीक एईएन मुकेश मीणा के साथ खानखंदा व शादी पंचायत क्षेत्र में निरीक्षण करने गए तो वहां श्रमिक नहीं थे लेकिन मेटों ने एमएमएसएस सिस्टम पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज रखी थी. जिसे लेकर विकास अधिकारी ने 5 मेट भंवर लाल कुम्हार, राधेश्याम लोहार, भवानी शंकर अहिर, हेमराज वैष्णव और सुरेश सुहालका को ब्लैकलिस्टेड कर दिया. साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा,अरुण गोविंद सिंह, ग्राम रोजगार सहायक शंभू लाल छापरवाल,कनिष्ठ तकनीकी सहायक योगराज भागड और ओमप्रकाश भांबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत से पंचायत समिति तक संबंधित अधिकारियों पर यह प्रश्न चिन्ह है की एक ही पंचायत में इतने मस्टररोल में इस तरह का फर्जीवाड़ा बिना मिली रिपोर्ट के अनुसारभगत या अनदेखी के संभव नहीं है.
एनएमएमएस की एक 11 सितम्बर की रिपोर्ट के अनुसार खारखंदा ग्राम पंचायत के किन कार्यों के 33 मस्टररोल सादी ग्राम पंचायत के 12 ओर गंगरार पंचायत के 3 कार्यों के 3 मस्टररोल में अनियमिताएं पाई गई.
यह है मामला
खारखंदा
मस्टररोल 7975 से 7986 मे श्रमिकों के एक समूह की ही फोटो ग्रेवल सडक मय पुलिया निर्माण कार्य मे मस्टररोल नंबर 7975 से 7986 तक सभी में एक ही फोटो अर्थात श्रमिकों के एक समूह के फोटो अपलोड हैं. मेट ने बिना श्रमिक लगाएं पोर्टल से श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भर दी. एक अन्य ग्रेवल सड़क मय पुलिया कार्य पर मस्टररोल नंबर 7988 से 7999 ओर नाड़ी गहरीकरण कार्य मस्टररोल नंबर 8031 से 8042 तक भी यही अनियमिताएं की गई.
गंगरार
3 कार्य मे श्रमिकों की जगह फर्शी की फोटो, चारागाह विकास कार्य अमरपुरा मंगरी के पास मस्टररोल नंबर 7951,भनोलिया तालाब के ऊपर मस्टररोल नंबर 7952 व एसवीएम स्कूल के पीछे मस्टररोल नंबर 7953 में श्रमिकों की जगह फर्शी की फोटो अपलोड कर रखी है. खास बात तो यह है कि तीनों कार्यों में एक ही फोटो अपलोड है.
सादी
12 मस्टररोल में श्रमिकों के फोटो ही नहीं सड़क का फोटो लगाया, ग्रेवल सडक कार्य मय पुलिया कार्य के मस्टररोल नंबर 7954 से 7957 तक चारो में अपलोड फोटो में श्रमिक नहीं है. वही ग्रेवल सड़क की एक ही फोटो को अपलोड किया गया. इसी प्रकार नाडी निर्माण कार्य में मस्टररोल नंबर 8006 से 8013 तक सभी 8 मस्टररोल में भी अपलोड फोटो में श्रमिक नजर नहीं आ रहे हैं एक ही फोटो को अपलोड किया हुआ है.
OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट
राजस्थान में आईएमडी ने दी अतिभारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 बांधों के गेट खोले
#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?
एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात
राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला