JABALPUR: दादा-पोते की लाश मिली, पुल पार करते वक्त हिरन नदी में गिरकर बहे थे..!

JABALPUR: दादा-पोते की लाश मिली, पुल पार करते वक्त हिरन नदी में गिरकर बहे थे..!

प्रेषित समय :20:27:41 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिहोरा स्थित ग्राम ककरेहटा में पुल पार करते वक्त बाइक सहित हिरन नदी में गिरे दादा-पोते की लाश आज  दोपहर पानी में उतराते मिली. लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिहोरा के ककरेहटा गांव में रहने वाले जागेश्वर बर्मन उम्र 50 वर्ष अपने दो वर्ष के पोते को लेकर मोटर साइकल से रिश्तेदारी में सिहोरा गए थे. जहां पर रात 11 बजे के लगभग घर जाने के लिए निकले. जब वे हिरन नदी पुल के पास पहुंचे तो पुल पर दो फीट ऊपर से पानी बह रहा था. इसके बाद भी जागेश्वर बर्मन ने पुल पार मोटर साइकल से आगे बढ़ गए. कुछ दूर पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर मोटर साइकल सहित नदी में गिरकर बह गए. इधर जागेश्वर व दो साल के पोते के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को खबर दी. आज दोपहर के वक्त घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर हिरन नदी में दादा-पोते के शव उतराते मिले. दादा-पोते की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए. जिन्होने दोनों को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. घटना के बाद से गांव में मातम छाया रहा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा