छत्तीसगढ़ में हर संसदीय सीट से दो महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दिए संकेत

छत्तीसगढ़ में हर संसदीय सीट से दो महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दिए संकेत

प्रेषित समय :14:19:16 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :

रायपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी हर संसदीय सीट से दो महिलाओं को टिकट देगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कुछ ऐसा ही संकेत दिए हैं।

कांग्रेस प्रभारी सुश्री सैलजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पिछली बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व दिया था। इस बार भी हमारा प्रयास होगा कि हर संसदीय सीट से दो महिलाओं को लाएंगे। उनके बयान से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्रों में से दो-दो महिलाओं को टिकट मिला तो कम से कम 22 महिलाओं को टिकट मिलेगा।

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद जहां देशभर में चुनावों में 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलने की चर्चा है। इस बीच कांग्रेस नेत्री के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को तरजीह देने वाली है। बतादें कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई चुनाव अभियान समिति और कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा में टिकट वितरण को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान पार्टी ने निर्णय लिया कि वह हर लोकसभा क्षेत्र से दो महिला उम्मीदवारों को विधानसभा की टिकट देगी।

नवरात्रि के बाद आएगी सूची

पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के बाद ही जारी करेगी। यानी अगले महीने ही सूची जारी होगी। बैठक में टिकट वितरण और प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में सूची जारी करने वाली थी, लेकिन कई नामों पर सहमति नहीं बन पाने के चलते इसमें देरी हो रही है। इस बार 15 से 20 नए चेहरों को उतारने की तैयारी है। दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई बैठक शाम करीब पांच बजे खत्म हुई। इसमें सैलजा समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, डा. चरण दास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे।

दो अक्टूबर से भरोसा यात्रा

कांग्रेस दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में भरोसा यात्रा निकालेगी। यह प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों से एक साथ निकलेगी। इसके लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी मिली है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने टूल किट मामला, रमन-संबित पर दर्ज FIR की रद्द, कहा- हाईकोर्ट ने कहा- कोई आपराधिक प्रकरण नहीं बनता

छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में सीएम बघेल ने चार बड़ी परियोजनाओं की रखी आधारशिला, आर्थिक विकास में होगी तेजी

छत्तीसगढ़ में भगवान गणेश की मूर्तियां तोड़ी, भड़का आक्रोश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 8 ग्रामीण डूबे, बचाव कार्य जारी

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा छत्तीसगढ़ में हो एनएमडीसी का मुख्यालय, हो रहा 2000 करोड़ राजस्व का नुकसान

छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब मामले में बड़ा खुलासा, पति की हत्या करने पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश, मारे गए 3 लोग