पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुराना कंचनपुर अधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला निकिता अहिरवार ने पति सुरेश अहिरवार से प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर ली. सुरेश ने देखा तो फंदे से निकालकर लिटा दिया, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी कि जहरीली वस्तु का सेवन किया है. पुलिस ने मर्ग जांच में मिले तथ्यों के आधार पर सुरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना कंचनपुर अधारताल निवासी निकिता उर्फ आरती अहिरवार वर्ष 2018 में सुरेश अहिरवार के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से सुरेश शराब पीकर निकिता के साथ मारपीट करने लगा, आए दिन मारपीट किए जाने से परेशान होकर निकिता ने 15 सितम्बर को छत की बीम में लगे लोहे के हुक में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पति सुरेश ने देखा तो फंदे से उतारकर साड़ी का टुकड़ा छिपाकर जमीन पर लिटाकर पुलिस को जानकारी दी कि जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाए जाने का उल्लेख होना बताया गया. वहीं मर्ग जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सुरेश अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त
जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी
जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए