JABALPUR: नर्मदा महोत्सव 27-28 अक्टॅूबर को धुआंधार में होगा, आएगी अलका याग्निक, सुनिधि चौहान, शोभा मुद्गल

JABALPUR: नर्मदा महोत्सव 27-28 अक्टॅूबर को धुआंधार में होगा, आएगी अलका याग्निक, सुनिधि चौहान, शोभा मुद्गल

प्रेषित समय :17:59:39 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नर्मदा महोत्सव 27-28 अक्टूबर को संगमरमरी वादियों के बीच धुआंधार में मनाया  जाएगा. महोत्सवर में  अलका याग्निक, सुनिधि चौहान, शोभा मुद्गल, मालिनी अवस्थी व लखवीरसिंह लक्खा अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगें. आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है.

सूत्रों के अनुसार धुआंधार में आयोजित होने वाले  नर्मदा महोत्सव में शामिल होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अलका याग्निक, सुनिधि चौहान, शोभा मुद्गल, मालिनी अवस्थी व लखबीर सिंह लक्खा ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद कलाकारों के नाम को मंजूरी के लिए संस्कृति मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया है. 27 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव के उद्घाटन के वक्त गायिका अभिलिप्सा पांडा, मालिनी अवस्थी, ममता जोशी का नाम तय किया गया है. वहीं 28 अक्टूबर को अलका याग्निक, सुनिधि चौहान, शोभा मुद्गल व लखबीर सिंह लक्खा अपनी आवाज का जादू बिखेरेगें. खबर यह भी है कि इस बार नर्मदा महोत्सवर के आयोजन में जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप नहीं होगा, सभी लोग दर्शकों के बीच ही बैठेगें, उन्हे न तो उद्घाटन के समय मंच पर आमंत्रित किया जाएगा और न ही समापन समाराह में. जिसका एक कारण यह भी है कि जब नर्मदा महोत्सव होगा, उस वक्त तक आचार संहिता लग चुकी होगी जिसपर निर्वाचन आयोग की भी सख्ती होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए