नागोर्नो.अजरबैजान के नागोर्नो क्षेत्र स्थित ईंधन डिपो में विस्फोट से 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, लगभग 300 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जहां विस्फोट हुआ है, वह डिपो नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह यहां पर सेना की ओर से भी हमला किया गया था.
जिसके कारण हजारों आर्मेनियाई मूल के लोग यहां से चले गए थे. अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि सोमवार शाम को क्षेत्रीय राजधानी स्टेपानाकर्ट के पास विस्फोट हुआ है. जिसके कारण लगभग 290 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है. जिसमें काफी लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.
अस्पतालों में नहीं बची इलाज के लिए जगह
विस्फोट के कारण क्या रहे हैं. इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. राजधानी के अस्पतालों में मरीजों को दाखिल करने की जगह तक नहीं बची है. कर्मचारियों की ओर से भी डिमांड की जा रही है कि सभी को जहाज के जरिए आर्मेनिया ले जाया जाए. एक अधिकारी की ओर से कहा गया है कि हमारे पास संसाधनों की कमी है. जले हुए रोगियों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन हमारे पास इलाज की सुविधा खास नहीं है. बताया गया है कि घटनास्थल पर भी हेलीकॉप्टर के जरिए डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी. लेकिन अभी विस्फोट से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कई लोग अभी लापता भी बताए जा रहे हैं.
आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जारी है जंग
आपको बता दें कि संघर्ष के कारण कई दिन से यहां सेवाओं की कमी है. जब हादसा हुआ तो लोग ईंधन लेने के लिए कतार में लगे हुए थे. लेकिन अचानक विस्फोट हो गया. अजरबैजान में पिछले 10 महीने से नाकाबंदी चल रही है. जिसके कारण यहां पर ईंधन, भोजन और पानी की कमी हो गई है. अजरबैजान और आर्मेनियाई सेना के बीच जंग जारी है. जिसमें 24 घंटे पहले ही अजरबैजान ने इन इलाकों में उसकी सेना को खदेड़ दिया था. जिसके बाद कई लोग आर्मेनिया का रुख कर चुके हैं. मंगलवार सुबह तक लगभग 13550 से अधिक नागोर्नो-काराबाख के रहने वाले लोग आर्मेनिया का रुख किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस के गैस स्टेशन में भीषण विस्फोट, 3 बच्चों समेत 30 की मौत, 100 से ज्यादा घायल गंभीर
वेबसाइट संचालक का दावा: PM मोदी की हत्या और कई जगह बम विस्फोट की धमकी मिली
J&K : श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला विस्फोटक, सेना ने इलाके की घेराबंदी की, सर्च ऑपरेशन जारी
तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत, कई इमारतों को नुकसान