दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:30:06 PM / Wed, Oct 4th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि ईडी ने ये कार्रवाई दिल्ली शराब घोटाला मामले में की है. सुबह ईडी ने छापेमारी भी की थी, जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने, उनके बयान स्टेटमेंट और चार्जशीट के आधार पर मिले सबूत के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है.
उधर, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. ईडी की कार्रवाई के बाद काफी संख्या में आम समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए. उन्होंने वहां बैठकर संजय सिंह के समर्थन में नारेबाजी की. बताया गया है कि दिल्ली शराब घोटाले में पहली बार संजय सिंह का नाम दिसंबर 2022 में आया था.

सांसद से हुई 10 घंटे की पूछताछ

बताया गया है कि गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह के आवास पर ही ईडी ने उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद फिलहाल संजय सिंह को उनके घर में ही रखा गया है. एहतियात के तौर पर संजय सिंह के आवास के बाहर भारी संख्या में पैरामिलिट्री बस तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि संजय सिंह को उनके आवास के पीछे वाले गेट से निकाल कर सीधे ईडी मुख्यालय ले जाया जाएगा.

क्या है दिल्ली शराब घोटाला

दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को लागू किया था. आरोप है कि इस नीति के लागू होने के बाद कई अनियमितताएं सामने आई थीं, जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. जांच शुरू होने के बाद कई लोग इसके दायरे में आए थे. हालांकि कुछ समय बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वायु गुणवत्ता के मामले में आइज़वाल मालामाल, दिल्ली का वही बुरा हाल

वायु गुणवत्ता के मामले में आइज़वाल मालामाल, दिल्ली का वही बुरा हाल

दिल्ली एम्स ने मानसिक स्वास्थ्य जांचने को बनाया पोर्टल, 10 अक्टूबर को होगा लांच

वायु गुणवत्ता के मामले में आइज़वाल मालामाल, दिल्ली का वही बुरा हाल

वायु गुणवत्ता के मामले में आइज़वाल मालामाल, दिल्ली का वही बुरा हाल

दिल्ली एम्स ने मानसिक स्वास्थ्य जांचने को बनाया पोर्टल, 10 अक्टूबर को होगा लांच