बिहार में नदी, पोखर में डूबने से 22 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

बिहार में नदी, पोखर में डूबने से 22 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

प्रेषित समय :15:10:37 PM / Sun, Oct 8th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पटना. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नदी, तालाब, पोखर सहित अन्य जलाशयों में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें से सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है. डूबने से लोगों की हुई मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.

बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के नौ जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोग शामिल हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान जहानाबाद जिले में 4 लोगों की मौत डूबने से हुई है जबकि पटना और रोहतास जिले में 3- 3 और दरभंगा तथा नवादा में 2-2 लोगों की मौत डूबने से हुई है.

मधेपुरा, कैमूर तथा औरंगाबाद में डूबने से एक – एक व्यक्ति की मौत हुई है. डूबने से हुई मौत की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पीडि़त परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिये हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के भोजपुर में बड़ा हादसा, सोन नदी में नहाने के दौरान डूबी महिला और चार बच्चियां

बिहार में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, राज्य सरकार लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण में मस्त है

बिहार जातिगत जनगणना का डेटा जारी करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई

असम से नकली सोने का कारोबार करने वाले बिहार के तीन लोग गिरफ्तार

बिहार : जातीय जनगणना के आंकड़े किये जारी, 36.01% अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ब्राह्मण, राजपूत, कुर्मी, यादव की इतनी है आबादी