बिहार शिक्षा विभाग का फरमान : अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद्द

बिहार शिक्षा विभाग का फरमान : अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद्द

प्रेषित समय :14:38:37 PM / Wed, Oct 18th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पटना. बिहार शिक्षा विभाग ने एक बार फिर नया फरमान निकाला है, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की 18 अक्तूबर से अगले आदेश तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. बताया जाता है कि प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए राज्य मुख्यालय से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है. इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के छह भाषा विषयों सहित 16 विषयों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया.

चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो रही है. बताया जाता है कि इस दौरान करीब एक लाख शिक्षकों को काउंसलिंग होनी है. कहा यह भी गया है कि जो अभ्यर्थी काउसलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा.बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा की अनुशंसा से चयनित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

त्योहारी सीजन में बिहार की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में नदी, पोखर में डूबने से 22 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

बिहार के भोजपुर में बड़ा हादसा, सोन नदी में नहाने के दौरान डूबी महिला और चार बच्चियां

बिहार में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, राज्य सरकार लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण में मस्त है

बिहार : जातीय जनगणना के आंकड़े किये जारी, 36.01% अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ब्राह्मण, राजपूत, कुर्मी, यादव की इतनी है आबादी