नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13,013 रिक्त पदों को जुलाई, 2024 तक भरने की मंजूरी दे दी है, जबकि इनमें से 3521 इस साल दिसंबर तक भरे जाएंगे. सक्सेना ने रिक्त पदों को उचित प्रक्रिया के बाद भरने के निर्देश जारी किए और कहा कि विभिन्न पदों पर पर्याप्त संख्या में महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाए.
तदनुसार, रिक्तियों का विज्ञापन किया गया और लिखित परीक्षा, पीई और एमटी, टाइपिंग परीक्षण आयोजित किए गए. ये पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरे जाने हैं. भरे जाने वाले पदों में शामिल हैं: 559 पुरुष और 276 महिला हेड कांस्टेबल, 1411 पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर, 573 पुरुष और 284 महिला हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ).
अधिकारी के अनुसार, विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटीस्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स आदि के 418 तकनीकी पद हैं, जिनके लिए ट्रेड/कौशल परीक्षा की आवश्यकता होती है.
अधिकारी ने कहा, इसके अलावा, 840 मल्टी-टास्किंग स्टाफ भी भरे जा रहे हैं. एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1799 रिक्तियों को भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापित किया जाना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से फ्लैट में लगी भीषण आग, छह बच्चों समेत 16 लोगों को सुरक्षित निकाला
Earthquake- नेपाल में सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती, दिल्ली-NCR से बिहार तक दिखा असर, 6.1 रही तीव्रता
दिल्ली आ रही अकासा फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 40 मिनट तक हवा में रहा विमान
दिल्ली सरकार का लाखों श्रमिकों को बड़ा तोहफा, बढ़ाई न्यूनतम सैलरी, एक अक्टूबर से लागू नई दरें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को दी मंजूरी, पेट्रोल बाइक को ना
दिल्ली HC की ED को लेकर अहम टिप्पणी, धारा 50 के तहत समन जारी करने का अधिकार है, गिरफ्तारी का नही