झारखंड में रेल हादसा: ट्रेन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच हुए घायल

झारखंड में रेल हादसा: ट्रेन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच हुए घायल

प्रेषित समय :20:25:56 PM / Tue, Oct 31st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

चरही (हजारीबाग). मंगलवार 31 अक्टूबर की सुबह चरही थाना क्षेत्र के सड़बाहा गांव के दलदलिया रेलवे ट्रैक पास भीषण दुर्घटना हुई. यह दुर्घटना बड़काकाना - कोडरमा रुट के चरही और बेस के बीच दलदलिया 23 नंबर के पास हुई. घटना पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक्टर में ठोकर से होने के कारण बताई गई है.

हालांकि, रेलवे द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. सड़बाहा गांव के आठ महिला -पुरुष दूधी मिट्टी लेने के लिए घर से पैदल जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली में सवार होकर जाने लगे. ट्रैक्टर चालक रेलवे ट्रैक को पार कर लिया था.

दूसरी छोर पर एक जगह रेलवे का पटरी रखे होने के कारण ट्रैक्टर चालक निकलने की कोशिश कर रहा था कि पीछे से पैसेंजर ट्रेन के झटके से ट्रैक्टर दूर जा गिरा. इस कारण ट्रैक्टर में सवार एक महिला झुनियां देवी उम्र लगभग (55) वर्ष पति जगदेव महतो, रमेश गंझू उम्र करीब (30) वर्ष पिता बनवारी गंझु की मौके पर मौत हो गई. जबकि द्रोपदी देवी उम्र करीब (50) वर्ष पति परमेश्वर महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में हो गई.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक सुरक्षित निकलकर भाग गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी चरही थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. इस बीच ग्रामीणों ने सभी घायलों को पुलिस की मदद लेकर इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल,आरोग्यम अस्पताल और रांची रोड के लिए भिजवाया.

पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजी गई बॉडी

आरोग्यम अस्पताल में इलाजरत द्रौपदी देवी की मृत्यु हो गई. जबकि अन्य पांच घायलों में लालो देवी (40) वर्ष पति महेंद्र गंझु,सुबासो देवी पति स्व बिरेंद्र महतो, सावित्री देवी पति डालेश्वर महतो, करण महतो पिता चंदन महतो,संगीता देवी पति रमेश गंझु शामिल हैं. सभी एक ही गांव सड़बाहा के निवासी हैं. संगीता देवी मृतक रमेश गंझु की पत्नी है. दोनों पति पत्नी घर से साथ निकले थे पति की मृत्यु हो गई और संगीता देवी घायल हो गई हैं. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग भेज दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: गोलगप्पे खाना पड़ा महंगा, 40 लोगों ही हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा इलाज

झारखंड : रांची के इस पिता ने पेश की मिसाल, ससुराल में प्रताडि़त बेटी को बैंड बाजे के साथ ले आए घर

झारखंड: सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नाकाम, सात सिलिंडर बम सहित नौ IED बरामद

झारखंड के इस स्कूल में तीन छात्र बेहोश, भूत की अफवाह से बच्चे नहीं जा रहे पढऩे

झारखंड हाईकोर्ट का आदेश : विधानसभा में अवैध नियुक्तियों की जांच रिपोर्ट पेश करें, अन्यथा अवमानना का केस चलेगा