एमपी के 4 संभाग में भूकम्प के झटके, जबलपुर में रही 3.09 तीव्रता

एमपी के 4 संभाग में भूकम्प के झटके, जबलपुर में रही 3.09 तीव्रता

प्रेषित समय :16:33:32 PM / Sat, Nov 4th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. नेपाल में बीती रात 11.32 बजे के लगभग 6.4 की तीव्रता से आए भूकम्प का असर एमपी के जबलपुर सहित भोपाल, सागर व रीवा में रहा. यहां पर लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए है, यह हलचल कुछ सेकेंड की रही.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो भोपाल के नए व पुराने शहर, कोलार, भेल टाउनशिप सहित अन्य क्षेत्रों में 11.30 बजे के लगभग लोगों ने भूकम्प झटके महसूस किए है. जबलपुर के घने इलाकों में लोगों ने भूकम्प के कारण कंपन महसूस किया है, यहां पर भूकम्प की तीव्रता 3.06 मापी गई है, यहां पर भी घरों की पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल में रहने वालों ने झटके महसूस किए है, शहर की विजय नगर, यादव कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों में तो कुछ देर के लिए लोग घरों बाहर निकल आए थे. इसी तरह रीवा, आगर, मालवा, मुरैना व ग्वालियर में भी लोगों को भूकम्प का अहसास हुआ है. सतना की विराट नगर कालोनी में ऊपरी मंजिलों में रहने वालों को भूकम्प का अहसास हुआ है. कुछ पल के लिए हुए कम्पन से लोग घबरा गए, यहां तक तो कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल यात्रियों को राहत: जबलपुर-दानापुर, कोटा-दानापुर के लिए चलाई त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन

Rail News: जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय होंगी, अन्य जोनों में भी जीएम की हुई पदस्थापना

जबलपुर में लूट करने वाला मुम्बई का बदमाश तमिलनाडू से गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं को बनाते थे निशाना..!

Rail News: जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए निरस्त, यह है कारण