जबलपुर में लूट करने वाला मुम्बई का बदमाश तमिलनाडू से गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं को बनाते थे निशाना..!

जबलपुर में लूट करने वाला मुम्बई का बदमाश तमिलनाडू से गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं को बनाते थे निशाना..!

प्रेषित समय :22:09:28 PM / Thu, Oct 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में वृद्ध महिलाओं के साथ लूट करने वाले मुम्बई के शातिर बदमाश को पुलिस ने तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जबलपुर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसने तीन लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है.

इस संबंध में सिविल लाइन थानाप्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि 6 सितम्बर को मिलेनियम कॉलोनी सिविल लाइन निवासी श्रीमती सुशीला देवी मॉर्निंग वॉक पर निकली, इस दौरान मोटर साइकल से आए लुटेरों ने गले से सोने की चैन लूटी और भाग निकले. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर सीसीटीवी कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज निकाले. इसके आधार पर एक टीम ने इटारसी व भोपाल के भी कैमरे चैक किए. जिसपर लूट की वारदातें करने वाले आरापियों की पहचान समीर ईरानी निवासी अंबावली मुंबई, अली हसन निवासी मुंबई तथा हसन निवासी भोपाल के रूप में हुई. पुलिस को तलाश के दौरान खबर मिली कि समीर ईरानी पिता शब्बीर ईरानी उमर 27 वर्ष  तमिलनाडू में है तत्काल तमिलनाडू पुलिस को सूचना दी गई तो पता चला कि समीर ईरानी की गिरफ्तारी होसुर तमिलनाडु  पुलिस द्वारा की गई है. जो सेलम तमिलनाडु की जेल में निरूद्ध है. पुलिस की एक टीम तमिलनाडू पहुंची और नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये तमिलनाडु से गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय जबलपुर में पेश किया जाकर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में समीर ईरानी ने  6 सितम्बर को ही मदनमहल एवं गढा में भी जबलपुर में अन्य घटनायें करना स्वीकार किया है. समीर ने श्रीमती पुष्पा खरे उम्र 63 वर्ष निवासी केजी बोस कालोनी डाक्टर मुखर्जी नर्सिंग होम के पीछे गढ़ा व मदन महल कंचन सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी शुक्ला नगर के साथ लूट की वारदात की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए निरस्त, यह है कारण

एमपी: कांग्रेस ने दूसरी सूची घोषित की, तीन प्रत्याशियों के टिकट बदले, जबलपुर केंट से चिंटू चौकसे, पनागर से राजेश पटेल को मौका

MP की 86 सीटों पर भी प्रत्याशी तय, जबलपुर की पनागर-केंट विधानसभा में दिग्विजय सिंह की पसंद का होगा प्रत्याशी

Rail News: जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का तीसरा रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित

बाइक सवार भाई-बहन को रौंदते हुए खेत में घुसी यात्री बस, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!