MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!

MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!

प्रेषित समय :16:13:30 PM / Mon, Nov 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में प्याज की बढ़ी कीमतों से आमजन को राहत दिलाने के लिए नेशनल को-आपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) अब जबलपुर मंगलवार से प्याज बेचेगा. इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग में 30 अक्टूबर से ही प्याज की बिक्री की जा रही है. सिर्फ भोपाल व इंदौर में 7 दिन में 72 टन प्याज बेची जा चुकी है.

बताया गया है कि करीब एक माह के अंतराल में प्याज के दाम आमजन क ी आंखो से आंसू निकाल रहे है, फुटकर में ही प्याज 60 से 80 रुपए किलो बिक रही है. प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए एनसीसीएफ ने 30 अक्टूबर से सस्ते दाम पर प्याज बेचना शुरू की. बिक्री के चलते बाजार में प्याज के दामों में गिरावट शुरु हो गई और प्याज के दाम 30 से 50 रुपए तक आ गए. एनसीसीएफ के अधिकारियों की माने तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास व सीहोर में सस्ते दामों पर प्याज की बिक्री की जा रही है. अब मंगलवार से जबलपुर में भी 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज बेची जाएगी, जिससे आमजन को राहत मिल सके.  

जबलपुर में में प्याज के दाम अभी भी आसमान छू रहे है, यहां पर प्याज 60 से 80 रुपए किलो बिक  रही है. गौरतलब है कि अभी भोपाल के करोंद, महात्मा गांधी चौराहा बरखेड़ा, अयोध्या बायपास, बोर्ड ऑफिस चौराहा, भीमनगर, कोलार, एमपी नगर जोन-2, अरेरा हिल्स, ऋ षिपुरम, बरखेड़ा पठानी, अन्नानगर, कस्तूरबा नगर, चूना भटटी, बिटटल मार्केट, अशोका गार्डन व अशोका बिहार में कम रेट पर प्याज बेची जा रही है. यहां लोडिंग गाडिय़ों में प्याज भरकर ले जा रहे हैं. एमपी नगर जोन-2 में ऑफिस के बाहर रीटेल काउंटर लगाया गया है. सात दिन में 36 टन प्याज बेच चुके हैं. आने वाले दिनों में गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है. प्रबंधक सिंह ने बताया कि मार्केट में प्याज के रेट जब तक कम नहीं हो जाते तब तक रियायती दर पर बाजार में बेची जाएगी. इसके अलावा इंदौर में भी 36 टन के लगभग प्याज की बिक्री हो चुकी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के 4 संभाग में भूकम्प के झटके, जबलपुर में रही 3.09 तीव्रता

Rail News: यशवंतपुर-जबलपुर सहित पमरे से गुजरने वाली कुछ स्टेशनों की समय सारिणी में संशोधन

रेल यात्रियों को राहत: जबलपुर-दानापुर, कोटा-दानापुर के लिए चलाई त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन

Rail News: जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय होंगी, अन्य जोनों में भी जीएम की हुई पदस्थापना