पलपल संवाददाता, सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली स्थित देवसर विधानसभा के माडा में आज मोटर साइकल सवार युवकों को ट्रैक्टर चालक ने उस वक्त टक्कर मारकर कुचल दिया. जब वे सीएम शिवराजसिंह चौहान की आमसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
बताया गया है कि एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली में है. जहां पर आज शिवराजसिंह का देवसर विधानसभा का दौरा था, जहां पर वे एक सभा को संबोधित भी करते. जिसमें शामिल होने के लिए मोटर साइकल सवार युवक घर से निकले. जब वे देवसर विधानसभा के मांडा से गुजर रहे थे. इस दौरान सामने आए ट्रैक्टर चालक ने मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. इसके बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे को देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिन्होने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया, इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. सड़क पर प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी के समय सारणी में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
MP के सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, बस ने आटो को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर