सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लगाई फटकार, कहा- आप आग से खेल रहे हैं

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लगाई फटकार, कहा- आप आग से खेल रहे हैं

प्रेषित समय :15:47:32 PM / Fri, Nov 10th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. विधानसभा में पारित विधेयकों को लंबित रखने को लेकर पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. पंजाब के गवर्नर को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप आग से खेल रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर राज्यपाल को लगता भी है कि बिल गलत तरीके से पास हुआ है तो उसे विधानसभा अध्यक्ष को वापस भेजना चाहिए.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने पंजाब राज्यपाल के वकील से पूछा कि अगर विधानसभा का कोई सत्र अवैध घोषित हो भी जाता है तो सदन द्वारा पास किया गया बिल कैसे गैरकानूनी हो जायेगा? अगर राज्यपाल इसी तरीके से बिल को गैरकानूनी ठहराते रहे तो क्या ऐसे देश का संसदीय लोकतंत्र बचेगा? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल राज्य का संवैधानिक मुखिया होता है, लेकिन पंजाब की स्थिति को देखकर लगता है कि सरकार और उनके बीच बड़ा मतभेद है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. सिंघवी ने पंजाब सरकार की तरफ से कहा कि बिल रोकने के बहाने राज्यपाल बदला ले रहे हैं.

विधानसभा सत्र के दौरान बिलों को पारित करने के बाद राज्यपाल इस पर अपनी मुहर नहीं लगा रहे हैं, जिस कारण पांच बिल उनके पास लंबित हैं. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कहना है कि चूंकि जून महीने में बुलाया गया सत्र असंवैधानिक है, इसलिए इसमें किया गया काम भी असंवैधानिक है, जबकि दूसरी ओर सरकार का कहना है कि चूंकि बजट सत्र का सत्रावसान नहीं हुआ है, इसलिए सरकार जब चाहे फिर से सत्र बुला सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ली राहत की सांस, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक..!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा: एमपी-एमएलए के खिलाफ लम्बित मामलों को जल्द किया जाए निपटारा, वेबसाइट पर डाला जाए डाटा

सुप्रीम कोर्ट के लिए तीन जजों की हुई नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने लगाई मुहर

तीन हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट में जज बनेंगे, कॉलेजियम ने की इन नामों की सिफारिश

प्रदूषण को रोकने के लिए राज्यों के द्वारा राजनीति नहीं होनी चाहिए, आप सरकार पर बरसा सुप्रीम कोर्ट