भोपाल. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार 17 नवंबर को एमपी में मतदान होगा. मतदान को लेकर युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्गों सभी में उत्साह नजर आ रहा है. मतदान करने और मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इस कारण प्रदेश में इस दिन शासकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो इसलिए सरकार द्वारा इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है. चूंकि सभी सरकारी स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है. इस कारण शासकीय स्कूल तो वैसे भी नहीं लग पाएंगे. लेकिन प्राइवेट स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए इसलिए उनकी भी छुट्टी रहेगी. क्योंकि स्कूल की बसों को भी चुनाव के चलते अधिग्रहित किया गया है.
एक दिन लगेगा स्कूल फिर छुट्टी
इस बार बच्चों की जमकर मौज हो रही है. क्योंकि 17 नवंबर को शुक्रवार की छुट्टी मिल गई है. शनिवार को सिर्फ एक दिन ही बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा. फिर रविवार को अवकाश है. इससे पहले प्रदेश मे बच्चों ने 9 से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश का आनंद लिया है. अब सोमवार से ही प्रदेश में फिर ठीक से स्कूल लगने लगेंगे.
शराब की दुकानें रहेगी बंद, खोलने पर होगी कार्रवाई
प्रदेश में 17 नवंबर को सभी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. ताकि कोई शराब पीकर उपद्रव न मचा सके. अगर सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए कोई शराब की दुकान खोलता पाया गया तो उस पर वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें उस दुकान का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
बैंक भी रहेंगे बंद
प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. इस कारण लगभग सभी बैंकों की भी छुट्टी रहेगी. अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे 17 नवंबर के पहले या बाद में करने जाएं. ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. हालांकि आपको पैसों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. क्योंकि एमटीएम,ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि चालू रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-@ashokgehlot51 विधानसभा चुनाव के दौरान तो अशोक गहलोत के सितारे बुलंद हैं, लेकिन....
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस को देगी समर्थन
विधानसभा चुनावों में भी महादेव सट्टा ऐप से लग रहे दांव, जानिए किस पार्टी के क्या भाव?
#Elections2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से किसका नुकसान?
Telangana: विधानसभा चुनाव के पहले 75 करोड़ रुपए की सोना, चांदी, हीरा, साड़ी, शराब और नकदी जब्त