तेलंगाना चुनाव से पहले 625 करोड़ का सोना, चांदी, शराब, चावल, मोबाइल और नकदी जब्त

तेलंगाना चुनाव से पहले 625 करोड़ का सोना, चांदी, शराब, चावल, मोबाइल और नकदी जब्त

प्रेषित समय :20:25:58 PM / Sun, Nov 19th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

हैदराबाद. तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने से 10 दिन पहले तक जब्त की गई नकदी, सोना, शराब और मुफ्त वस्तुओं का मूल्य 625 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 22.46 करोड़ रुपये की नकदी, कीमती धातु, शराब और अन्य सामान जब्त किया. इसके कारण अब तक कुल आंकड़ा 625 करोड़ 79 लाख 47 हजार 333 रुपए हो गया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं की कुल जब्ती 103.89 करोड़ रुपए थी.

232 करोड़ नकदी जब्त

19 नवंबर 2023 को 24 घंटे में 18.64 करोड़ रुपए नकद जब्त किए. इस जब्ती के साथ ही 9 अक्टूबर से 19 नवंबर तक जब्त की गई कुल नकदी राशि 232.72 करोड़ रुपए पहुंच गई. हैदराबाद में कमिश्नर टास्क फोर्स नॉर्थ जोन के अधिकारियों ने पंजागुट्टा पुलिस के साथ मिलकर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 97.30 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया और आगे की जांच शुरू कर दी.

100 करोड़ की शराब जब्त

तेलंगाना में अब तक करीब 100 करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई है. पिछले 24 घंटे में 2.57 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई. प्रवर्तन अधिकारियों ने 2.17 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही 34.35 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त किए हैं. इसमें 8,527 किलो गांजा शामिल है.

करीब 300 किलो सोना तो 1100 किलो चांदी जब्त

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रवर्तन अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अब तक 180 करोड़ रुपए का सोना, चांदी और हीरा जब्त किया है. इसमें 294 किलोग्राम सोना है. 1173 किलोग्राम चांदी है और 19,269 कैरेट का हीरा शामिल हैं.

चावल, साड़ी और कुकर भी जब्त

इसके साथ ही मतदाताओं के बीच मुफ्त उपहार वितरण के लिए रखी गई 78.62 करोड़ रुपए की अन्य वस्तु जब्त की है. इसमें 2.81 लाख किलोग्राम चावल, 9159 कुकर, 88,007 साडिय़ां, सात 2-पहिया वाहन, आठ 4-पहिया वाहन, 5,701 घडिय़ां और 72,473 मोबाइल फोन भी शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तेलंगाना चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी सूची, 14 उम्मीदवारों का नाम शामिल

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस को देगी समर्थन

गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, तेलंगाना में भाजपा जीती तो पिछड़ा वर्ग से बनाएंगे सीएम

तेलंगाना: परिजनों ने नहीं लाकर दी किताबें, 7वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

तिरुपति: तेलंगाना सीएम KCR की पत्नी ने भगवान वेंकटेश के सामने मुंडवाया सर

तेलंगाना: गुलदस्ता नहीं मिलने पर मंत्री जी ने अपने ही सुरक्षाकर्मी को मारा थप्पड़