JABALPUR : चंडी मेला से लौट रहे युवक की नृशंस हत्या, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

JABALPUR : चंडी मेला से लौट रहे युवक की नृशंस हत्या, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:40:51 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम कसही पनागर उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब चंडी मेला से लौट रहे युवक सौरभ श्रीपाल पर दो महिला सहित पांच लोगों धारदार से हमला कर हत्या कर दी. सौरभ की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं फरार आरोपी जीतू भूमिया को पकडऩे के लिए पुुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

                                    पुलिस के अनुसार ग्राम कसही निवासी सौरभ श्रीपाल उम्र 19 वर्ष अपने दोस्तों के साथ जलगांव में आयोजित चंडी मेला घूमने गया था. मेला से लौटते वक्त परिचित जीतू भूमिया मिल गया. दोनों बातचीत करने लगा, बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद बढ़ते ही सौरभ ने जीतू को चांटा मार दिया. जिससे गुस्साया जीतू अपने घर से चाकू लेकर आ गया, जिसे देख अभिषेक, पूजा, राजा व कौशल्या गौड़ में आ गए. इन सभी ने सौरभ पर लाठियों से दनादन वार किए. लाठियों के हमले से सौरभ सड़क पर गिर गया, तभी जीतू व उसके साथियों से चाकू निकालकर हमला कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होने सौरभ को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, सभी ने सौरभ को उठाकर पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने सौरभ को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी, देर रात ही पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत मेें लिया, वहीं मुख्य आरोपी जीतू भूमिया को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार

जबलपुर : बीजेपी प्रत्याशी सोनकर सोनकर व कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय पर FIR दर्ज

जबलपुर में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ, अब 3 दिसम्बर का इंतजार