पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा में शुक्रवार को 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है . इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को मना जा रहा है . विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में 71.63 फीसदी मतदान हुआ था.
पाटन विधानसभा- 80.67 प्रतिशत
बरगी विधानसभा- 81.18 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा- 69.33 प्रतिशत
उत्तर-मध्य विधानसभा-72.18 प्रतिशत
केन्ट विधानसभा- 68.46 प्रतिशत
पश्चिम विधानसभा- 71.63 प्रतिशत
पनागर विधानसभा-77.04 प्रतिशत
सिहोरा विधानसभा-80.45 प्रतिशत
बताया जाता है कि सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद भी हो गया. अब इंतजार है 3 दिसम्बर का जब मतगणना होगी और परिणाम सामने आएगें. जबलपुर में पिछले चुनाव की अपेक्षाकृत 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है, सबसे ज्यादा बरगी 81.18 प्रतिशत व सबसे कम पूर्व विधानसभा में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. अधिक मतदान को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फस्र्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं . रैलियां, नुक्कड़ नाटक, मोटर बाइक रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया गया. रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी व निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई . स्कूली बच्चों ने भी रैलियां निकालकर बड़ों को मतदान करने के लिये जागरूक किया. सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों भी जागरूकता की गतिविधियों में प्रशासन के सहभागी बने . व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट डालने पर दिये गये छूट के ऑफर ने भी मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया . सभी के मिलेजुले प्रयासों के फलस्वरूप युवाओंए महिलाओंए बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति दी .
इन विधानसभा क्षेत्रों के हुए झगड़े-
पूर्व विधानसभा-
मतदान के बीच शाम 5.30 बजे के लगभग शीतलामाई चौक के पास कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पथराव व फायरिंग में एएसआई गोपाल सिंह घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर गोपालसिंह की हालत को देखकर भरती कराया गया.
पश्चिम विधानसभा-
गुप्तेश्वर गुरुद्धारा के समीप कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र पांधे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी गई. नरेन्द्रसिंह का पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते मारपीट की गई, इसके बाद दोनों पक्षों ने गढ़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पश्चिम विधानसभा-
बीटी तिराहा स्थित हितकारिणी स्कूल के समीप दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हम लोग सड़क किनारे खड़े थे. उसी समय पुलिस आई भगाने लगी. इसके बाद भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच विवाद हों गया. इस विवाद में पूर्व मंडल अध्यक्ष के हाथ पर चोट लगी है.
2130 पोलिंग बूथ बनाए गए थे-
जबलपुर जिले में 2130 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिसमेंं 504 संवेदनशील, 50 आदर्श, 22 ग्रीन बूथ व 7 दिव्यांग केंद्र बनाए गए. इस बार भी कांग्रेस व भाजपा के बीच ही सीधा मुकाबला रहा.
जबलपुर में कुल मतदाता-
18 लाख 71 हजार 320
पुरुष 9 लाख 91 हजार,
महिला 9 लाख 19 हजार 449
थर्ड जेंडर 102
जबलपुर की 8 विधानसभा में रहे 82 प्रत्याशी-
पाटन विधानसभा में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी रहे
सबसे ज्यादा मतदाता पनागर में 2 लाख 67 हजार 629
सबसे कम मतदाता केंट में 1 लाख 86 हजार 22
जबलपुर में 3 बजे तक 58.09 प्रतिशत मतदान
जबलपुर: भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बूथ के अंदर जाने पर विवाद, कांग्रेस नेताओं से हुई बहस
जबलपुर: भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बूथ के अंदर जाने पर विवाद, कांग्रेस नेताओं से हुई बहस