जबलपुर. रेलवे बोर्ड की नयी नीति के अनुसार अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए जेनरिक दवाओ की बिक्री प्रारंभ की जा रही है. इसके तहत अब स्टेशनों पर यह सुविधा जल्द ही प्रारंभ की जा रही है.
इस संबंध में जबलपुर रेल मंडल के मदन महल स्टेशन को मंडल के पहले जन औषधि केंद्र खोलने हेतु चयनित किया गया है इसे स्टेशन के कोंकोर्स एरिया के प्लेटफार्म नंबर 04 पर बुकिंग ऑफिस के पास प्रारंभ किया जायेगा, जिसके संचालन हेतु रेलवे द्वारा आन लाईन प्रस्ताव आमंत्रित जायेंगे.
जेनेरिक दवाइयों की बिक्री हेतु रेलवे के प्रचलित नीति निर्देशों के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र दिया जाना प्रस्तावित है. उक्त कार्य के लिए अनुबंध हेतु इच्छुक व्यक्तियो को अपना प्रस्ताव रेलवे की वेबसाइट www.ireps.gov.in पर ई ऑक्शन मोड्यूल (लीजिंग) द्वारा तीन वर्ष हेतु दिया जाएगा. इस कार्य के लिए स्टॉल रेलवे द्वारा ही बनाकर दिया जाएगा.
इक्छुक निविदाकारों को उक्त मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन एवं अनुबंध संबंधित जानकारी तथा आवश्यक सहायता हेतु कोई भी व्यक्ति रेलवे कार्य दिवस में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर के वाणिज्य शाखा स्थित एन. एफ. आर. अनुभाग में संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Rail News: अब कर्मियों के आश्रितों के लिए मुफ्त यात्रा पास पाना आसान, रेलवे ने यह आदेश जारी किया
Rail News: यशवंतपुर-जबलपुर सहित पमरे से गुजरने वाली कुछ स्टेशनों की समय सारिणी में संशोधन
Rail News: जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई