गुजरात में बेमौसम बारिश : आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, राजकोट मेें ओले की बारिश

गुजरात में बेमौसम बारिश : आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, राजकोट मेें ओले की बारिश

प्रेषित समय :15:51:54 PM / Sun, Nov 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अहमदाबाद. गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात समेत लगभग पूरे राज्य में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई है. बिजली गिरने से जाफराबाद में 16 वर्षीय लड़के, बरवाला में 22 वर्षीय लड़के और कादी गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 156 तालुका में बारिश दर्ज की गई है. दूसरी ओर, तेज हवाओं से सोमनाथ मेले में भी भारी तबाही हुई है. मेले लगे दर्जनों स्टॉल जमींदोज हो गए हैं.

सबसे ज्यादा बारिश सौराष्ट्र के जिलो में हो रही है. वहीं, राजकोट में हाईवे पर आज सुबह जोरदार ओले गिरने से हाईवे का माहौल कश्मीर जैसा हो गया. इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोग बर्फ लेकर सेल्फी लेते भी नजर आए. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है.

राजकोट के मार्केटिंग यार्ड तीन दिन के लिए बंद

राज्य मौसम विभाग ने आज से 28 नवंबर तक तक राजकोट समेत सौराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर राजकोट के मार्केटिंग यार्ड प्रबंधन ने तीन दिन के लिए मिर्च-मूंगफली और प्याज की फसलों की आवक पर रोक लगा दी है. जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है.

दक्षिण गुजरात के इलाकों में बेमौसम बारिश

शनिवार से दक्षिण गुजरात के मौसम में अचानक बदलाव हुआ. सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश की बौछारें पड़ीं. सूरत जिले के ओलपाड तालुका के कई गांवों में भी कहीं-कहीं तेज को कहीं बौछारें पड़ीं. अंकलेश्वर जिले के कई गांवों में भी भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश से ठंड के दिनों में ऐसा लग रहा है कि मानो मानसून आ गया हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस का गुजरात में हादसा, मां और उसके दो बच्चों समेत चार की मौत, 19 घायल

गुजरात : बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ की शादी तो पिता ने कराया मुंडन, कहा- वो हमारे लिए मर चुकी

गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस राज्य सरकार पर भड़की, कहा- डीएम और कमिश्नर तो खुद को भगवान समझते हैं

गुजरात: पीएम मोदी ने सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर केवड़िया में किया ‘लौह पुरुष’ को नमन

गुजरात में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से 10 लोगों की मौत, अस्पताल अलर्ट पर, सावधानी बरतने की सलाह

गुजरात में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, तीन लोगों की मौत

#Elections2023 क्या चुनाव के 'गुजरात मॉडल' के शिकार बनेंगे- वसुंधरा, शिवराज और रमन सिंह?