JABALPUR: एमपी में किसकी बनेगी सरकार, स्टाम्प पेपर में लिखापढ़ी के साथ लगने लगी शर्त

JABALPUR: एमपी में किसकी बनेगी सरकार, स्टाम्प पेपर में लिखापढ़ी के साथ लगने लगी शर्त

प्रेषित समय :19:31:39 PM / Mon, Nov 27th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में जबलपुर में राजनैतिक दलों के नेताओं , प्रत्याशियों को ही नहीं बल्कि आम आदमी को उत्सुकता है कि किसकी सरकार बनेगी. कौन प्रत्याशी चुनाव जीत रहा है. यहां तक कि अपने अपने स्तर पर शर्त लगाई जा रही हैं. इन सबके के बीच स्टाम्प पेपर में लिखापढ़ी व गवाहों के हस्ताक्षर के साथ भी शर्त लगाई जा रही है ताकि जब निर्णय सामने आए तो कोई मुकरे नहीं.

बताया जाता है कि दो युवक नीरज मालवीय व धनीराम भलावी के बीच एमपी में किसकी सरकार बनेगी को लेकर चर्चा चल रही थी, दोनों अपने अपने अनुमान जता रहे थे, एक कह रहा था कमलनाथ की सरकार बनेगी तो दूसरा भाजपा की सरकार बना रहा था. दोनों के बीच बातचीत शर्त में बदल गई, यहां तक कि स्टाम्प पेपर पर लिखापढ़ी के साथ एक-एक लाख रुपए की शर्त लगाई गई. लिखापढ़ी के बाद गवाहों के हस्ताक्षर कराए गए. दोनों ही युवकों ने एक-एक लाख रुपए का चेक अन्य युवक के पास रखवा दिया गया. जब रिजल्ट आएगा तो उक्त चेक जीतने वालें युवक को दे दिया जाएगा. स्टाम्प पर की गई लिखापढ़ी के साथ शर्त का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि वैसे जुबानी शर्त तो शहर में कई लोगों के बीच लग रही है लेकिन स्टाम्प पर लिखापढ़ी के साथ शर्त लगने का पहला मामला सामने आया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रयागराज जंक्शन पर 38 ट्रेनों का आज से बदला प्लेटफॉर्म, 10 गाडिय़ां रद्द, जबलपुर की ओर आने व जाने वाली गाडिय़ां प्रभावित

जबलपुर में तापमान में 4 डिग्री गिरावट आई, दो दिन में बारिश की संभावना

जबलपुर से दिल्ली दूर : मथुरा स्टेशन में रहेगा मेगा ब्लॉक, श्रीधाम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट, कई ट्रेनें रद्द

जबलपुर शहर के ऊपर सुखोई 30 ने भरी कई उड़ानें, तेज आवाज से गूंज उठा शहर, देखने घरों से बाहर निकले लोग

अब सरकार ने शुरु किया आटा बेचना, भोपाल में शुरुआत, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी जल्द खुलेगे काउंटर

RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर आए, एक शादी समारोह में होगे शामिल, केशव कुटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था