पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. केन्द्र सरकार मंहगाई पर काबू पाने के लिए देशभर में 27.50 रुपए प्रति की कीमत पर भारत आटा बेच रही है. आज भोपाल के एमपी नगर में रिटेल काउंटर खोला गया. वहीं तीन जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए आटा बेचा जा रहा है.
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) ने श्भारत आटा बेचने की शुरुआत की है. एक-दो दिन में जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में इसकी शुरुआत हो सकती है. इस संबंध में फील्ड अधिकारी ने बताया कि प्रति व्यक्ति 10 किलो पैक्ड आटा दिया जा रहा है, जिसका रेट 27.50 रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है. भारत सरकार की भारत आटा योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है, एफसीआई से गेहूं लिया गया है. फिर मिलर के जरिए आटे के रूप में यह आम उपभोक्ताओं को कम रेट पर दे रहे हैं.
जबलपुर, इंदौर, उज्जैन के अलावा मुरैना, हरदा, बैतूल में भी जल्द ही आटा वितरण काउंटर खोले जाएंगे. जहां उपभोक्ताओं को रियायती भाव में आटा दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने गेंहू की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. बाजार में नॉन-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30.40 रुपए किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है. इस योजना के लिए ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का अलोकेशन विभिन्न सरकारी एजेंसियों को किया गया है. उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार अभी देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपए किलो है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर, इंदौर, भोपाल में एक डिग्री पारा उतरा, बारिश से पहले हल्की ठंड
Rail News : जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर अब जन औषधि केंद्र भी खोला जायेगा, तैयारियां शुरू
MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार
जबलपुर : बीजेपी प्रत्याशी सोनकर सोनकर व कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय पर FIR दर्ज