#Rajasthan पेंडुलम डाउजिंग से 'एग्जिट पोल' संभव हैं!

#Rajasthan पेंडुलम डाउजिंग से

प्रेषित समय :17:25:21 PM / Fri, Dec 8th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8005967540). राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान के लिए मतदान के दौरान इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना ने पेंडुलम डाउजिंग के जरिए एग्जिट पोल किया था.

राजस्थान में मतदान के दिन सवेरे 10 बजे, दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे, शाम 4 बजे और शाम 6 बजे मतदाताओं के मन की बात पेंडुलम डाउजिंग के जरिए जानी थी.
इन सभी राउंड में राजस्थान में बीजेपी आगे रही और इसी आधार पर यह अनुमान था कि राजस्थान में राज बदलेगा रिवाज नहीं बदलेगा.

पेंडुलम डाउजिंग एग्जिट पोल के दौरान मतदाताओं का रुझान बता रहा था कि सवेरे 10 बजे बीजेपी को 40 प्रतिशत, तो कांग्रेस को 32 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे बीजेपी को 42 प्रतिशत, तो कांग्रेस को 33 प्रतिशत, दोपहर दो बजे बीजेपी को 45 प्रतिशत, तो कांग्रेस को 37 प्रतिशत, शाम 4 बजे बीजेपी को 46 प्रतिशत, तो कांग्रेस को 38 प्रतिशत, शाम 6 बजे बीजेपी को 47 प्रतिशत, तो कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलने के संकेत थे, मतलब.... कांग्रेस को 32 से 40 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी को 40 से 47 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे बताते हैं कि- कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत वोट मिले जबकि बीजेपी को 41.69 प्रतिशत वोट मिले, यह उसी रेंज में हैं!
उल्लेखनीय है कि ए1टीवी न्यूज चैनल हैड अनिल लोढ़ा के निर्देशन में राजीव सरदाना ने पेंडुलम डाउजिंग से एग्जिट पोल किया था!
https://twitter.com/i/status/1733064894294208636

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#ElectionResults आखिर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के मामले में देरी क्यों हो रही है?