रायपुर. छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय 13 दिसंबर यानी आज नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बने. सीएम के बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
विजय शर्मा बने दूसरे डिप्टी सीएम
विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद नगर में फटाखे फूट रहे है. दिवाली जैसा माहौल बन गया है. विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था.
अरुण साव बने डिप्टी सीएम
अरुण साव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. अरुण साव साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे. वहीं, इस बार लोरमी विधानसभा से टिकट गया टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के सीएम का होगा ऐलान, राजनाथ सिंह 12 दिसम्बर को करेगे विधायकों के साथ बैठक
MP राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों की घोषणा, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी