नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की सात दिन की रिमांड आज मिल गई. आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां अभियोजन पक्ष ने 15 दिन की रिमांड की मांग की लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस ने अदालत में यह भी दावा किया कि आरोपियों ने लोकसभा के अंदर गैस कनस्तरों की तस्करी के लिए जूते लखनऊ से खरीदे थे जिनमें उन्होंने गुहाएं बनाई थीं. दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 15 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड का अनुरोध किया था. जिस पर अदालत ने विचार किया और अदालत सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड देने की दयालु रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ में पकड़ा
दिल्ली सरकार का ऐलान: विंटर वेकेशन में केवल 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल