पलपल संवाददाता, कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की चतुर्थ मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग आज मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . जिसमें मंडल के रेल कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को उठाकर निर्णय करवाए गए .
यूनियन के सहायक मंडल सचिव कॉमरेड नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग के पहले दिन आज मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कर्मचारीयों की समस्याओं पर सतत सक्रिय रहने के लिए यूनियन की प्रशंसा की और अवगत कराया कि मंडल मे 700 करोड़ रुपए की लागत से 17 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य हो रहा है. जो जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. मंडल ने इस वर्ष वंदे भारत व कवच सुरक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. साथ ही 2227 कर्मचारीयों को पदोन्नति प्रदान की . डीआरएम ऑफिस में सीबीटी परीक्षा केंद्र मेधा का शुभारंभ किया. साथ ही टुकड़ों में रैक लोडिंग बढ़ाने हेतु संचयन नामक योजना प्रारंभ की है. जिसमें मंडल के खाद्य तेल, भूसी आदि का लोडिंग बढ़ा है. योजना के परिणाम उत्साहजनक है . मंडल की गाडिय़ों को विभिन्न स्टेशनों पर नए प्रायोगिक हाल्ट प्रदान किए गए है. यूनियन के महामंत्री और मंडल सचिव कॉम मुकेश गालव व मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा ने आउटसेट मदों के माध्यम से कई लंबित विषयों पर प्रशासन के सुस्त रवैए के कारण कर्मचारियों को हो रही परेशानी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. इन समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया. मुख्य रूप से मंडल के शाखा अधिकारियों द्वारा कर्मचारियी की वरिष्ठता को दरकिनार कर आदेश जारी करने स्पाउज ग्राउंड के ट्रांसफर प्रकरणों पर कार्यवाही न करने, कर्मचारियों के भत्तों, नाईट ड्यूटी व ओवरटाइम का चार महीने से भुगतान नहीं होने, प्रशासन द्वारा मेन पावर का दुरुपयोग, मंडल पर लंबित पदोन्नती आदेश 31 दिसंबर से पूर्व जारी करने, सीएलआई हेडक्वार्टर को पदस्थ करने, रेलवे ग्राउंड कोटा को उपयोग हेतु खोलने, 5400 ग्रेड वाले फार्मासिस्ट को एनएच के दिन ड्यूटी करने पर एलाउंस या सीआर का लाभ देने ए नियमविरुद्ध तरीके से टीएनसी की पोस्ट सरेंडर करने, ट्रेक मैंटेनर के अंतर रेलवे ट्रांसफर आवेदन अग्रेषित करने, धरनावदा से मोतीपुरा तथा बारा से सुंदलक, बूंदी से एल सी 51 तक सड़क मार्ग द्वारा ड्यूटी पर जाने पर टीए का भुगतान करने, टीकेडी में पीने के पानी और खराब सड़कों की समस्या, मेडिकल विभाग में सफाई वाले के पद समाप्त नहीं करने ए टीकेडी में रेफरल संबंधी समस्या,ं यूनिट नंबर 52 कुश्तला का टूल बॉक्स यथा स्थान रखने ए यूनिट नंबर 10/11 का टूल रूम बनाने, पीलोदा में पीने का पानी उपल्ब्ध कराने, बयाना पार्क में बच्चो के मनोरंजन हेतु सुविधाए, गंगापुर रेलवे कॉलोनी में खराब आवासों को एबेंडोंड करने, एसएसई/पी वे/बारां कार्यालय की समस्याएं, सवाई माधोपुर में सीवरेज की समस्या, छोटी उड़ई में नए रेल आवास बनाने, ट्रेक मशीन एवम यूएसएफडी स्टाफ की समस्या, गैंग चालों में चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था, डीआरएम ऑफिस में लगे प्रिंटरों की खराब हालत तथा कंप्यूटर की कमी, बूंदी में नियमित डाक्टर लगाने, ट्रेड अप्रेंटिस को वेतन भुगतान नहीं होने आदि विषयों को जोरदार तरीके से उठाया गया. इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मीटिंग के दौरान यूनियन की मांग पर आश्वास्त किया कि स्पेशलिस्ट चिकित्सक के अभाव में बाहर के चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयां उपल्ब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि गंगापुर सिटी के रेल अस्पताल पर इलाज लेनें वाले रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लिए अब जरुरत पडऩे पर मरीजों को स्थानीय मल्टीस्पेशलिटी सीपी अस्पताल में रैफर किया जाएगा. आज यह भी निर्णय हुआ कि सवाई माधोपुर में लोको पायलट शांटिंग की पोस्ट सृजन हेतु कार्यवाही की जायेगी . रनिंग स्टाफ हेतु ब्रांडेड वाटर बॉटल की सप्लाई की कार्यवाही जारी है. यूनियन की मांग पर देहित व कोथीया स्टेशन की गैंग चाल के आवासों का परीक्षण कर उन्हे एबोंडेड कराने की कार्यवाही होगी. तथा कोटा चित्तौड़ खण्ड के सभी एल सी गेटो पर सोलर लाइट तथा आवासों के शौचालय मे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. मीटिंग में मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा, एनके जैन, सहायक मंडल सचिव कॉमरेड नरेश मालव, बीएन शर्मा, राजूलाल गुर्जर व शाखाओं से कॉमरेड रमेश नायक, दीपक चौहान, सतीश चतुर्वदी, जयसिंह हाड़ा, प्रेम सिंह, राजेश चाहर, इमरान, हरीप्रसाद मीणा, हेमेंद्र शर्मा, ओपी कटारा, विकास शर्मा, मंजीत बग्गा, आईडी दुबे, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल
Train Cancelled: ठंड ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त कर दिया