नई दिल्ली. दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देखने को मिला है. कोविड का एक नया वैरिएंट लोगों को डराने के लिए आ गया है. इस वैरिएंट का नाम JN.1 है. भारत में नए वैरिएंट के मामले सामने हैं. दक्षिण राज्य केरल में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिससे दो लोगों की जान चली गई है. इसे लेकर केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु में अलर्ट जारी है.
केरल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से 2 लोगों की मौत होने से पड़ोसी राज्य कर्नाटक भी अलर्ट हो गया है. इसे लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कोरोना वायरस के केसों को लेकर कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. राज्य में कोविड-19 के सिर्फ 58 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 11 मरीज अस्तपाल में भर्ती हैं और बाकी लोग अपने घरों में ही इलाज कर रहे हैं. पिछले तीन महीने में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है, उसे कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं.
जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि पहले से ही हम अपने राज्य में कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठा रहे हैं. केरल में कोरोना से मौत के बाद सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को जांच बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिन लोगों में खांखी, फ्लू या कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखाए द रहे हैं तो उनकी जांच हो और इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
सिंगापुर में बढ़े कोरोना के मामले
सिंगापुर में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर भारत सरकार ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भीड़भाड़ वाली जगह में जाने बचने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सलाह दी है. सरकार की एडवाजरी में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को सांस से संबंधित बीमारी है, वे घरों से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. साथ ही लोगों की मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना के बाद कम उम्र के 6 लाख लोगों को आया हार्ट अटैक: राज्यसभा में दी जानकारी
कर्नाटक भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ी, येदियुरप्पा पर आलाकमान को ब्लैकमेल करने का आरोप
जेडीएस नेता कुमारस्वामी बोले- कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस सरकार
NIA ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 ठिकानों पर दी दबिश, 13 गिरफ्तार, ISIS साजिश मामला