नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को एक कट्टरपंथी जिहादी आतंकवादी समूह के संबंध में देश में 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है.
सूत्रों ने कहा कि तलाशी एक प्रमुख आईएस जिहादी आतंकवादी समूह के भंडाफोड़ के संबंध में है. पिछले हफ्ते, एनआईए ने आईएस मॉड्यूल मामले में 44 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली थी और 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.
तलाशी के दौरान, आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, संवेदनशील दस्तावेज और विभिन्न डिजिटल उपकरण जब्त किए. एनआईए अधिकारियों ने कहा कि आरोपी विदेशी आकाओं के निर्देश पर भारत में काम कर रहे हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-NIA ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 ठिकानों पर दी दबिश, 13 गिरफ्तार, ISIS साजिश मामला