रायपुर. 10 साल पहले छत्तीसगढ़ के दरभा के झीरम घाटी में नरसंहार करने वाले मोस्ट वांटेड नक्सलियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जुट गई है. एनआईए ने मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की लिस्ट जारी की है. ये सभी मोस्ट वांटेड छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सली हमले झीरम घाटी कांड के आरोपित हैं. एनआईए ने इन सभी नक्सलियों पर इनाम भी घोषित कर रखा है.
बता दें कि 25 मई 1013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की रैली पर हमला कर सीनियर और दिग्गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्या की थी. दस साल भी इसके मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब एनआईए ने झीरम के मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है. वह भी इनाम के साथ.
मई 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान दरभा के करीब झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित उनके बेटे, महेंद्र कर्मा, विद्या चरण शुक्ल और अन्य नेता व आम नाम नागरिक, सुरक्षा में लगे नेताओं के अंगरक्षक आदि 32 लोग मारे गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम बने, छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ब्लास्ट में शामिल डिप्टी कमांडर भी मारा गया
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ का जवान शहीद, गश्त पर निकली थी टीम
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला