शेयर मार्केट : सेंसेक्स 229 अंक बढ़कर 71,336 पर बंद हुआ, बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयर्स में उछाल

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 229 अंक बढ़कर 71,336 पर बंद हुआ, बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयर्स में उछाल

प्रेषित समय :16:22:03 PM / Tue, Dec 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 229 अंक की तेजी के साथ 71,336 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 91 अंक से ज्यादा की तेजी रही. ये 21,441 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली है. आज बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयर्स में ज्यादा रही तेजी रही.
स्टॉक एक्सचेंज पर आज मोतीसंस ज्वेलर्स 88.9 प्रतिशत ऊपर 103.90 रुपए पर लिस्ट हुआ. वहीं, एनएसई पर ये 98.18 प्रतिशत ऊपर 109 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि बाद में इसके शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये हृस्श्व पर 48.55 रुपए बढ़त के साथ 103.55 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 55 रुपए था.

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक की तेजी रही. यह 21,349 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी.

शनिवार और रविवार के अलावा 2024 में 14 दिन नहीं होगा कारोबार

अगले साल यानी 2024 में शनिवार और रविवार के अलावा 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहेगा.
इसके अलावा 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून बकरीद, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दीपावली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट बना रहा नया रिकार्ड: सेंसेक्स ने 71,605 और निफ्टी ने 21,492 का हाई बनाया, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर्स में तेज उछाल