मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 535 अंक की गिरावट के साथ 71,356 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 148 अंक की गिरावट रही. ये 21,517 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी और मेटल के शेयर्स में आज ज्यादा गिरावट रही.
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज तेजी रही. दरअसल, अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच के लिए और तीन महीने का समय दिया है. इस खबर का पॉजिटिव असर अडाणी के शेयरों पर दिखा. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही.
अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का एसआईटी जांच से इनकार
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 3 जनवरी को सेबी को बचे हुए 2 मामलों की जांच के लिए 3 महीने का और समय दिया है. वहीं मामले की जांच को सेबी से लेकर एसआईटी को देने से भी इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने यह फैसला सुनाया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी
शेयर बाजार में फिर तेजी, सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 69,584 पर बंद, पावर और ऑटो शेयर्स में उछाल
शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा