तेहरान. ईरान के केरमन शहर में बुधवार को दो धमाकों में 81 लोग मारे गए. 171 घायल हुए हैं. बीबीसी ने ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से यह खबर दी है.
यह धमाके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (ईरान की सेना) के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के मकबरे पर हुए. पुलिस ने कहा- यह फिदायीन हमला था. इसकी जांच की जा रही है. बुधवार को कासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी थी. सुलेमानी को 2020 में अमेरिका और इजराइल ने बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मार गिराया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घूमने का बना रहे हैं प्लान तो है खुशखबरी : ईरान तो टूरिस्ट वीजा की अनिवार्यता को किया खत्म