शेयर मार्केट: सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8% टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8% टूटा

प्रेषित समय :16:06:34 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (9 जनवरी) को मामूली बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 अंक की तेजी के साथ 71,386 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी है, यह 21,544 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली. ऑटो और आईटी शेयर्स में तेजी देखने को मिली है. जी एंटरटेनमेंट के शेयर में आज 8 प्रतिशत की गिरावट रही.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को कच्चा तेल 73 डॉलर तक फिसल गया, उसके बाद रिकवर भी हुआ, फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17त्न चढ़कर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर हैं. जबकि डबलूटीआई क्रूड 0.3 प्रतिशत तक चढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर है.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 8 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 670 अंक की गिरावट के साथ 71,355 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 197 अंक की गिरावट रही, यह 21,513 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में फिर तेजी, सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 69,584 पर बंद, पावर और ऑटो शेयर्स में उछाल

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा