भोपाल डीआरएम आफिस में सीबीआई की रेड: चीफ लॉ असिस्टेंट 15 हजार लेते गिरफ्तार

भोपाल डीआरएम आफिस में सीबीआई की रेड: चीफ लॉ असिस्टेंट 15 हजार लेते गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:44:35 PM / Wed, Jan 10th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

भोपाल. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए रेलवे के चीफ लॉ असिस्टेंट ने विभाग के भोपाल में पदस्थ कर्मचारी से दो चार्जशीट कैट में डाइल्यूट कराने के बदले 20 हजार रुपए मांगे थे और 15 हजार में सौदा होने के बाद रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार सुशील जोशी ने सीबीआई ऑफिस पहुंचकर 8 जनवरी को लिखित शिकायत की थी कि डीआरएम ऑफिस भोपाल में पदस्थ चीफ ला असिस्टेंट आधार सिंह उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उनके द्वारा अपने यूपीआई नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जा रहा है और बदले में कैट में चल रहे केस को डाइल्यूट करने के लिए कहा जा रहा है. इसकी तस्दीक कराने के बाद सीबीआई ने मंगलवार देर रात आधार सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इन मामलों में मांगी थी रिश्वत

सीबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशी से आधार सिंह द्वारा वर्ष 2022 के दो मामलों में यह रिश्वत मांगी गई थी. इस मामले में जोशी को पूर्व में यहां पदस्थ रहे अजय कुमार दीक्षित सीनियर डीपीओ ने जोशी का पक्ष सुने बगैर एकतरफा चार्जशीट थमाई थी. इसके बाद अब आधार सिंह रिश्वत मांग रहे थे. इसलिए रिश्वत न देने के लिए जोशी ने सीबीआई को शिकायत की और इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई. अब सीबीआई आधार सिंह के आय और संपत्ति के बारे में अलग से जानकारी जुटा रही है, जिसका ब्यौरा रिश्वत लेते पकड़े गए मामले की चार्जशीट में दिया जाएगा. सीबीआई द्वारा आधार सिंह के विरुद्ध अन्य मामलों की भी पड़ताल की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी

टीके विद्यार्थी बने जबलपुर के डीआईजी, आरआरएस परिहार का भोपाल तबादला

MP में प्रशासनिक सर्जरी: आशीष सिंह इंदौर और कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल कलेक्टर बनाए गए, इन अफसरों का तबादला

एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!

जबलपुर के नए कलेक्टर होगें दीपक सक्सेना, सीएम मोहन यादव ने भोपाल पहुंचते ही सौरभ सुमन को हटाया