पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज राजधानी भोपाल में शाम को अचानक मानसून जैसी बारिश शुरु हो गई. यहां पर सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई थी. दिनभर बूंदाबांदी के साथ कोहरा छाया रहा. शाम को तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इसके अलावा रायसेन, सीहोर व सागर सहित कई जिलों में भी बारिश हुई है.
मध्यप्रदेश में मावठा के कारण ठंड का असर तेज हो गया है, कई जिलों में आज सुबह से कोहरा छाया रहा. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ घंटो में 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जिसमें जबलपुर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर शामिल हैं. पिछले 36 घंटे में 27 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर व उज्जैन सहित 21 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा. यदि प्रदेश के बड़े शहरों के तापमान पर नजर डालें तो ग्वालियर व उज्जैन सबसे ज्यादा ठंडा रहा. जबलपुर में तापमान 27 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री, उज्जैन में 22 डिग्री, भोपाल में अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश में नए वर्ष की शुरुआता बारिश से होगी, जबलपुर, भोपाल में छाया रहा घना कोहरा..!