बिलासपुर. मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में ग्रामीणों जादू टोने के शक में 70 वर्षीय महिला को गर्म लोहे से दाग दिया. इसके अलावा उसके बाल भी जलाए गए. साथ ही चेहरे को धारदार हथियार से काटा गया है. महिला को गंभीर अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. महिला का बयान दर्ज कराया जा रहा है.
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में रहने वाली भूरीबाई सोनवानी (70) गृहणी हैं. गुरुवार की रात वे अपने घर पर ही थी. रात करीब 12 बजे गांव में रहने वाले कुछ लोग उन्हें घर से बुलाकर ले गए. इसकी जानकारी स्वजन को नहीं लगी. इसके कुछ देर बाद महिला के चीखने की आवाज सुनकर स्वजन बाहर निकले. घर से थोड़ी दूरी पर महिला गंभीर स्थिति में पड़ी थी.
महिला की बहू राजेश्वरी सोनवानी ने बताया कि गांव के ही केजउ राठौर और उसके साथियों ने मारपीट की है. केजउ ने बाहर से बैगा बुलवाया था. उसक साथ मिलकर जादू टोने के शक में उनकी सास से मारपीट की गई है. साथ ही गर्म लोहे से उनके शरीर को अलग-अलग जगहों पर दाग दिया गया है. महिला के बाल को भी हमलावर ने जला दिया है. गंभीर महिला को सिम्स में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया
छत्तीसगढ़: पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएससी फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच कराएगी सरकार
छत्तीसगढ़ : पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद थाना पहुंचा युवक, बोला- घर से शव उठवा लें