गोंडा. बलरामपुर जिले में 50वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल का मुख्यालय बनाने के लिए करीब 15 हेक्टर जमीन खरीदी गई है. डीएम ने जमीन का निरीक्षण कर लिया है. मकर संक्रांति के दिन प्रशासन की ओर से एसएसबी को जमीन का कब्जा दिया जाएगा. एसएसबी मुख्यालय की आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रखेंगे. इसके लिए प्रशासन प्लान बना रहा है.
बलरामपुर जिले में 50वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल का मुख्यालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए 15 हेक्टेयर जमीन के सापेक्ष 99 प्रतिशत जमीन खरीद का काम पूरा हो गया है. शुक्रवार को डीएम अरविन्द सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील सदर अंतर्गत ग्रामसभा विशुनीपुर में प्रस्तावित 50वीं बटालियन मुख्यालय निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन का निरीक्षण किया. तथा एसएसबी कमांडेंट के साथ चर्चा कर रूपरेखा तय की गई. बताते चलें कि जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से एसएसबी हेड क्वार्टर के निर्माण के लिए कास्तकारों से आपसी समझौते के आधार पर जमीन खरीदी गई है. जिसमें कुछ जमीन ग्राम सभा की भी शामिल है. जमीन खरीद के लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार को किसानों से बातचीत कर जमीन बैनामा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. जिसके क्रम में जमीन खरीद का काम 99 प्रतिशत पूरा हो गया है. डीएम ने मौके पर उपस्थित कमांडेंट को निर्देशित किया कि वे केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा करते हुए एक आकलन रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से भेजें तथा मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे बैनामे का स्पॉट मेमो तैयार करा लें.
मकर संक्रांति के दिन प्रशासन एसएसबी को सौंपेगा जमीन
डीएम ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन एसएसबी कमांडेंट को जमीन का कब्जा प्रशासन की ओर से दिया जाएगा. प्रशासन मुख्यमंत्री के द्वारा निर्माण कार्य की आधारशिला रखे जाने का प्लान तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में एसएसबी प्रशासनिक, आवासीय भवन आदि का निर्माण कार्य शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद
दिल्ली-हरियाणा और पंजाब समेत 32 जगहों पर एनआईए की छापामारी, कई दस्तावेज, असलहा बरामद
भूकंप के झटकों से थर्राया दिल्ली-एनसीआर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2, घरों, दफ्तरों से निकले लोग
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट