पंजाब-हरियाणा. भीषण ठंड के चलते देश के पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हरियाणा के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घनी धुंध रहने के आसार है, यहांं विजिबिलिटी भी काफी कम हो सकती है. वहीं पंजाब की 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने फॉग की चेतावनी जारी की है.
हरियाणा पंजाब-चंडीगढ़ में भीषण ठंड का कर आने वाले दिनों में जारी रहने वाला है. आम जनता को ठंड से जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. एक तरफ हरियाणा में कोहरे से थोड़ी राहत मिली है लेकिन तेज हवाओं ने ठिठुरन और अधिक बढ़ाई है. आने वाले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के लिए पाला जमने का अलर्ट भी जारी किया है. वही हरियाणा में मौसम का तापमान इतना नीचे आ चुका है जो जम्मू और शिमला से भी काम हो गया है. आज हरियाणा और पंजाब शीत लहर की चपेट में आ गए है. दो स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हरियाणा के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घनी धुंध रहने की संभावना है. वहीं पंजाब की 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने फॉग की चेतावनी जारी की है. पंजाब में विजिबिलिटी इस दौरान 50 मीटर तक रह सकती है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दोनों राज्यों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ भी भीषण ठंड रही, यहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3ण्7 डिग्री कम था. पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला व लुधियाना में न्यूनतम तापमान 3.4 व 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट व गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6.2, 4.2, व 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, हिसार व करनाल में न्यूनतम तापमान 4.4, 3.9 और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब : सरकारी नौकरी के पेपर में लड़की बनकर पेपर दे रहा था लड़का, सलवार कमीज पहनकर पहुंचा हॉल में
केंद्र सरकार का निर्णय: पंजाब-दिल्ली के बाद अब गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी की नो एंट्री
पंजाब में बड़ा सड़क हादसा: शादी पर जा रहे नवविवाहित जोड़े समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
पंजाब में दर्दनाक हादसा : बस और बाइक में सीधी टक्कर, एक ही गांव के तीन लोगों की मौत