औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दुकान के सामने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में दो अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास एक कार के खड़े करने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. सोमवार की शाम तेतरिया मोड़ पर एक कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार एक व्यक्ति ने दुकान में बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार पर सवार पांच लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : ट्रिपल मर्डर से दहला भागलपुर, पति-पत्नी और बच्ची के सिर-आंख में मारी गोली, सनसनी
बिहार में भीषण हादसा : सो रहा था पूरा परिवार, घर में लगी आग दो मासूम समेत चार की जिंदा जलकर मौत
OMG: महिला को प्रेगनेंट करो और 13 लाख का ईनाम पाओ, बिहार में ठगों ने चलाई यह सुपरहिट स्कीम
बिहार: बुजुर्ग महिला से सामूहिक बलात्कार कर हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार
बिहार : स्कूल के अंदर शराब पीते पकड़े गए प्रधानाध्यापक और शिक्षक, 5 गिरफ्तार