अयोध्या. आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में उत्साह है. इस उत्साह के बीच कार्यक्रम के संबंध में जो जानकारियां सामने आई हैं उनमें से एक यह है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान कौन हैं. अभी ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्य यजमान हो सकते हैं, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि पीएम मोदी मुख्य यजमान नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी संकल्प, प्रायश्चित और गणेश पूजा कर 7 दिनों तक बतौर मुख्य यजमान अपने दायित्वों को पूरा करेंगे और भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में भी मौजूद रहेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान गृहस्थ ही हो सकते हैं. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि पीएम मोदी को प्रतीकात्मक यजमान मानने से गुरेज भी नहीं कर रहे हैं. उधर, अनिल मिश्रा की तरफ से बताया जा रहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राम मंदिर उद्घाटन: रेलवे ने बदले अयोध्या आने वाली ट्रेनों के शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट
65 लाख की खड़ाऊ लेकर 8000 KM पैदल चल अयोध्या पहुंचेंगे 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री