शेयर बाजार में हाहाकर: सेंसेक्स 1628 अंक निफ्टी भी 460 अंक टूटा, ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव से दबाव

शेयर बाजार में हाहाकर: सेंसेक्स 1628 अंक निफ्टी भी 460 अंक टूटा, ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव से दबाव

प्रेषित समय :16:24:01 PM / Wed, Jan 17th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 17 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1628 अंक गिरकर 71,500 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 460 अंक की गिरावट रही. यह 21,571 के लेवल पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं. कोटक बैंक भी करीब 4 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. वहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है.

बाजार में गिरावट के ये रहे प्रमुख कारण

- बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली का असर पूरे बाजार पर पड़ा है. इससे निफ्टी बैंक 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया.
- बाजारों में तेज रैली के बाद लोग कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. मिड और स्मॉल कैप ओवरवैल्यूड हो गए हैं.
- कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार को नीचे खींचा है. डाओ जोंस में मंगलवार को 0.62 प्रतिशत की गिरावट रही.
- इजराइल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और पाकिस्तान में तनाव के कारण टेंशन फिर बढऩे लगी हैं.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 73,128 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 65 अंक की गिरावट रही. यह 22,031 के लेवल पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में फिर तेजी, सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 69,584 पर बंद, पावर और ऑटो शेयर्स में उछाल

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा