मेलबर्न. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के चौथे दिन रूस की 16 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने दूसरे राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जाबेउर को सीधे सेटों में हरा दिया। मेलबर्न पार्क में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही एंड्रीवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम रनर-अप को महज 54 मिनट में 6-0, 6-2 से हराया। एंड्रीवा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहीं है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम पिछले वर्ष पर्दापण किया था। उन्होंने पहली बार विश्व की शीर्ष 10 रैंकिंग में मौजूद खिलाड़ी को हराया है।
एंड्रीवा ने कहा, “मैच से पहले मैं वास्तव में घबराई हुई थी।” उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में ओन्स से प्रेरित हूं, जिस तरह से वह खेलती है। डब्ल्यूटीए टूर पर खेलना शुरू करने से पहले मैं हमेशा उसके मैच देखती थी और अब मुझे उसके खिलाफ खेलने का मौका मिला।”
एंड्रीवा ने मैच जीतने के बाद कहा, “मैच के बाद वह मेरे पास आईं, उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं।” उन्होंने कहा, “मैं बस इतना जानता हूं कि वह जैसी है वैसी ही है और वह कभी नहीं बदलती। मुझे उसके बारे में यही पसंद है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान को 46 रनों से हराया