राष्ट्रपति ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग को खेल रत्न

राष्ट्रपति ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग को खेल रत्न

प्रेषित समय :14:50:56 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी आज सुबह 11.00 बजे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भवन में शुरू हुई. सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए. राष्ट्रपति 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी. देश की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा.

 वहीं, मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. अर्जुन अवॉर्ड विनर शमी ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. जहां भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहा. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट टॉप विकेट टेकर रहे.

गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया.

वहीं बैडमिंटन स्टार जोड़ी चिराग और सात्विक के लिए 2023 साल बहुुत ही यादगार रहा. उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता (एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड) और एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीता. इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी जीते. सात्विक-चिराग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विनर हैं और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीतकर लौटे थे. दोनों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा, जो भारत में खेलों का सवोर्च सम्मान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर, भारतीय क्रिकेट टीम को लगा झटका

खेल का सबसे बड़ा अवॉर्ड मोहम्मद शमी को मिल सकता है, बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से किया अनुरोध

झारखंड के तीन युवा क्रिकेटर बने करोड़पति, पहली बार आइपीएल में आदीवासी क्रिकेटर होंगे शामिल

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधेयक बने कानून, देश में नए आपराधिक और दूरसंचार कानून होंगे लागू

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, जो बाइडेन के इंकार के बाद निर्णय

अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे 3 अमेरिकी राष्ट्रपतियों के बालों के नमूने