शेयर मार्केट में फिर तेजी: सेंसेक्स 496 अंक, निफ्टी भी 160 अंक चढ़ा, ओएनजीसी टॉप गेनर रहा

शेयर मार्केट में फिर तेजी: सेंसेक्स 496 अंक, निफ्टी भी 160 अंक चढ़ा, ओएनजीसी टॉप गेनर रहा

प्रेषित समय :17:24:56 PM / Fri, Jan 19th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 19 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 496 अंक की तेजी के साथ 71,683 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं, निफ्टी में भी 160 अंक की तेजी रही, यह 21,622 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली. ह्रहृत्रष्ट का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर रहा.

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड का आईपीओ आज से ओपन

आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ ओपन हो गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी ?640.05 करोड़ जुटाना चाहती है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के 23 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. 29 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 313 अंक की गिरावट के साथ 71,186 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट देखने को मिली. यह 21,462 के लेवल पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR में ED ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार..!

रिलायंस वॉल्ट डिज्नी का कारोबार खरीदेगा, साइन किया नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट, बनेगा सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस

कारोबारी सज्जन जिंदल पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस हुआ दर्ज