न्यूयॉर्क. अमेरिका के शिकागो में बड़ी घटना सामने आई है. यहां दो जगहों पर गोलीबारी में सात लोगों की हत्या कर दी गई है. माना जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना इलिनोइस प्रांत के शिकागो के पास स्थित जोइलेट की है.
पुलिस ने बताया कि दो घरों के अंदर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और घटना के बारे में जानकारी ली. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश कर रहे हैं. ये मरने वालों के परिवार को पहले से जानता था.
पुलिस ने बताया कि हमें गोलीबारी के संभावित मकसद के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी संभावना है कि पीडि़त एक ही परिवार के सदस्य थे. जोइलेट पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने बताया कि स्थानीय शेरिफ के प्रतिनिधि और एफबीआई की टीमों की भी मदद ली गई है. जल्द तलाशी अभियान पूरा होगा. जोयलेट पुलिस विभाग ने संदिग्ध की पहचान 23 वर्षीय रोमियो नेंस के रूप में की. अधिकारियों का कहना है कि हमलवार शस्त्र लिए है, इसलिए उसके इरादे खतरनाक माने जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हूथी विद्रोहियों पर अमेरिका-ब्रिटेन के ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दहला यमन
टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, दोनों टीमों के सभी मैच अमेरिका में होंगे
#अन्नदेवोभव: अमेरिका में क्या हुआ जब घर में खाना बनाना बंद हो गया?
अमेरिका: खालिस्तान समर्थकों ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवार पर लिखे भारत विरोधी नारे
कुछ घटनाएं संबंधों को खराब नहीं कर सकती, भारत-अमेरिका संबंधों पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट
#CCTV अमेरिका में बैठकर बांसवाड़ा में अपनी दुकान, मकान की चौकीदारी?
गाजा में युद्ध रोकने का प्रस्ताव यूएन में हुआ खारिज, अमेरिका ने लगाया वीटो