नई दिल्ली. मणिपुर से एक हैरान करनेे वाली घटना सामने आई है. असम राइफल्स (्रक्र) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी जवान ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस गोलीबारी की घटना में असम राइफल्स के 6 जवान घायल हुए हैं. उन्हें चुराचांदपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इसका मौजूदा जातीय संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. यह हादसा दक्षिण मणिपुर में म्यांमार सीमा के पास तैनात असम राइफल्स बटालियन में हुई, जो सबसे दूरदराज के इलाकों में से एक है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने अपने साथियों पर किस मकसद से हमला किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
सभी घायल सैनिक मणिपुर के गैर-मूल निवासी
मणिपुर पुलिस ने कहा, असम राइफल्स के एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी, जिससे उनमें से छह घायल हो गए. बाद में उन्होंने खुद को गोली मार ली. सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि सभी छह घायल सैनिक मणिपुर के गैर-मूल निवासी हैं.
जांच के आदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया कि गोलीबारी की घटना का राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को चल रहे संघर्ष से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इस तथ्य को देखते हुए कि घायलों में से कोई भी मणिपुर से नहीं है. तथ्यों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
पीकेएल : पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली के साथ रोमांचक ड्राॅ खेला
दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत