भारत में लगातार तीसरे दिन कांपी धरती, इन तीन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके

भारत में लगातार तीसरे दिन कांपी धरती, इन तीन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके

प्रेषित समय :18:24:08 PM / Wed, Jan 24th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारत में आज लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. देश में आए तीन अलग-अलग भूकंप से आज धरती डोली है. सबसे पहले कर्नाटक, फिर छत्तीसगढ़ और अंत में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. गनीमत रही कि किसी भी भूकंप के दौरान जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. पड़ोसी देश पाकिस्तान और म्यांमार में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज दोपहर 2.13 बजे कर्नाटक के बेल्लारी में हल्का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई. फिर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भूकंप आया. 3.40 बजे आए भूकंप की तीव्रता 2.9 रही. 16 मिनट बाद यानी 3.56 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.4 रही.

पाकिस्तान-म्यांमार में कितनी इतनी थी तीव्रता

पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पाकिस्तान में शाम 4.16 बजे भूकंप आया. म्यांमार में सुबह 8.52 बजे 3.2 की तीव्रता से भूकंप भी आज महसूस किया गया.

तीन दिन में तीसरा भूकंप

भारत में इससे पहले सोमवार देर रात करीब 12.45 बजे भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र चीन में था. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-भारत में भी इसके तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद मंगलवार को भी भारत में भूकंप आया. यह भूकंप अंडमान निकोबार में आया. अंडमान निकोबार में मंगलवार शाम 6.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती

दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD

दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत

दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन

दिल्ली का तापमान शिमला और देहरादून से भी कम, NCR में घने कोहरे से शून्य हुई विजिबिलिटी