चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती

चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती

प्रेषित समय :15:37:10 PM / Tue, Jan 23rd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के लोगों में दहशत है. हालांकि, इस भूकंप से किसी के घायल होने या अन्य नुकसान की सूचना नहीं मिली है. दिल्ली में भूकंप के झटके चीन में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटकों के बाद महसूस किए गए हैं.

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके रात पौने बारह बजे के आसपास आई है. अचानक से तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए. हालांकि, काफी लोग सो चुके थे. काफी देर तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के लोग दहशत से सड़कों पर टहलते दिखे.

दरअसल, भूकंप के यह झटके चीन में आए भूकंप के बाद महसूस किया गया है. चीन के शिनजियांग के दक्षिणी हिस्से में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि, किसी के घायल होने या विनाश की कोई रिपोर्ट नहीं है. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर आया था. इसका लोकेशन चीन का शिनजियांग शहर था. रात करीब 23.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

दिल्ली और आसपास कई बार आ चुके भूकंप के झटके

दिल्ली और एनसीआर में पिछली बार हल्के झटके 11 जनवरी को अफगानिस्तान में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था. इस भूकंप को पाकिस्तान में भी महसूस किया गया था. इसके पहले भी कई बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन ने मानी भारत की ताकत: ग्लोबल टाइम्स में मोदी सरकार की आर्थिक-विदेश नीति की जमकर तारीफ

गलवान को कभी नहीं भूल पाएंगे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग: पूर्व आर्मी चीफ नरवणे

चीन का पहला घरेलू बड़ा क्रूज जहाज 'एडोरा मैजिक सिटी' तैयार, पहली यात्रा के लिए तैयारियां जारी

चीन में भूस्खलन, 47 लोग दबे, दो मौतें, कई घर तबाह, 500 लोगों का रेस्क्यू